लोट पोट जोक्स (चुटकले)

लोट पोट जोक्स। अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... ------------------------------------------ 🤣🤣🤣🤣🤣🤣 परम सत्य ज्ञान... . मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है... . बीवी को लगता है, मां सिखा रही है... . और... . मां को लगता है, बीवी सिखा रही है...!!! दो अफसर लड़ रहे थे... . पहला - मुझे पता है कि तुम किसका हुक्म मानते हो, किसके इशारों पर चलते हो। . . दूसरा (गुस्से में) - बीवी तक मत जा, मैं बता रहा हूं, नहीं तो बहुत खून-खराबा हो जाएगा...!!! टीचर - अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे...? . . छात्र - एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है तो ठीक है वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.....